अश्लील डांस विवाद: एसडीएम हटाए गए, जारी हुआ शो-कॉज नोटिस

गरियाबंद (शिखर दर्शन) // गरियाबंद जिले में अश्लील डांस कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अफरा-तफरी मची है। मैनपुर एसडीएम तुलसी दास मरकाम को वायरल वीडियो में आपत्तिजनक व्यवहार करने के बाद हटा दिया गया और उनके खिलाफ शो- cause नोटिस जारी किया गया।
अश्लील डांस पर नोट उड़ाते हुए दिखे एसडीएम, सरकार ने तुरंत लिया संज्ञान
देवभोग क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में ओडिसा से आई महिला डांसरों ने आपत्तिजनक अश्लील डांस प्रस्तुत किया। इसी दौरान मैनपुर एसडीएम तुलसी दास मरकाम महिला के डांस पर नोट उड़ाते और ठुमके लगाते नजर आए। उन्होंने मोबाइल से इस डांस का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जो बाद में वायरल हो गया।
जांच के आदेश और कार्रवाई:
सरकार ने वायरल वीडियो पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीएम को हटाया। साथ ही अपर कलेक्टर के नेतृत्व में एक जांच समिति गठित की गई है, जो पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट कमिश्नर को सौंपेगी।
प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल:
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने न केवल एसडीएम बल्कि क्षेत्र की पुलिस पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सवाल उठ रहा है कि प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में अश्लील कार्यक्रम कैसे आयोजित किया जा सका।
अपराध और अनुशासनात्मक कार्रवाई:
इस मामले से छत्तीसगढ़ की मर्यादाओं की धज्जियां उड़ीं और कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल उठे। जानकारी के अनुसार, दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है।




