IND vs NZ 1st ODI: विराट कोहली ने रचा इतिहास, 28,000 इंटरनेशनल रन पूरे कर सचिन का तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड !

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें आधुनिक क्रिकेट का महानतम बल्लेबाज क्यों माना जाता है। इस मैच में महज 25 रन बनाते ही विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 28,000 रन पूरे कर लिए और इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया।
रोहित शर्मा के 26 रन पर आउट होने के बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने बेहद संयम और आत्मविश्वास के साथ पारी की शुरुआत की। जैसे ही उनका स्कोर 25 रन तक पहुंचा, उन्होंने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली। विराट 28,000 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने हैं, लेकिन यह मुकाम सबसे तेज हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
सबसे तेज 28,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट
विराट कोहली ने यह कीर्तिमान अपनी 624वीं पारी में हासिल किया। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 28,000 रन पूरे करने के लिए 644 पारियां खेली थीं, जबकि कुमार संगकारा को इस आंकड़े तक पहुंचने में 666 पारियां लगी थीं। इस तरह विराट ने दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 28,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज
- विराट कोहली – 624 पारियां
- सचिन तेंदुलकर – 644 पारियां
- कुमार संगकारा – 666 पारियां
2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले विराट कोहली लगातार नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। तीनों फॉर्मेट में उनकी निरंतरता, फिटनेस और रिकॉर्ड बनाने की भूख उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है। वनडे क्रिकेट में 53 शतक और इंटरनेशनल क्रिकेट में हजारों रन बना चुके विराट अब आंकड़ों के लिहाज से भी क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े दिग्गजों में शुमार हो चुके हैं।
अब कुमार संगकारा का रिकॉर्ड निशाने पर
विराट कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से महज 42 रन दूर हैं। कुमार संगकारा के नाम फिलहाल 28,016 रन दर्ज हैं। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 664 मैचों की 782 पारियों में 34,357 रन बनाए हैं, जिसमें 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल हैं।
विराट कोहली की यह उपलब्धि न सिर्फ भारतीय क्रिकेट बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बन गई है।



