अभी और कहर बरपाएगी ठंड: नया सिस्टम एक्टिव, 7 जिलों में शीतलहर का अलर्ट , 20 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सुबह के समय प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहता है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। हालात ऐसे हैं कि कई जिलों में दिन में निकलने वाली धूप भी सर्दी से राहत नहीं दे पा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके चलते अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड बनी रहेगी।
मौसम विभाग ने ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग के जिलों सहित कुल 7 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। वहीं 20 से अधिक जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है, जिससे सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ सकता है।
शनिवार को खजुराहो प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान सिर्फ 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दतिया में 4.6 डिग्री, राजगढ़ में 4.4 डिग्री, शिवपुरी में 4 डिग्री, नौगांव में 5 डिग्री और रीवा में 5.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री, ग्वालियर में 5.9 डिग्री और भोपाल में भी ठंड का असर बना रहा। वहीं जबलपुर में अपेक्षाकृत राहत भरा मौसम रहा, जहां न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के 25 से अधिक शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले दो दिनों तक ठंड और बढ़ सकती है। जनवरी की इस रिकॉर्ड तोड़ ठंड ने नवंबर और दिसंबर के पुराने रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। लोगों को शीतलहर और कोहरे को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।




