जया किशोरी के प्रवचन देखने गई महिला के गले से सोने की चैन हुई चोरी , अज्ञात महिला ने भीड़ मे घटना को दिया अंजाम , पुलिस जांच मे जुटी !

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनोचा कॉलोनी में आयोजित जया किशोरी के प्रवचन कार्यक्रम के दौरान एक महिला के गले से सोने की चेन चोरी होने का मामला सामने आया। पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, घटना 9 जनवरी 2026 की है। प्रार्थी प्रेमलता यादव ने बताया कि वे वैष्णवी विहार, उज्जलपुर, बिलासपुर में अपने परिवार के साथ रहती हैं। वह अपनी बहन आस्था यादव के साथ जया किशोरी के कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। कार्यक्रम समाप्ति के बाद शाम लगभग 7 बजे सड़क किनारे चाय स्टॉल पर ठहरकर चाय पी रही थीं।
इस दौरान अज्ञात महिला ने मौके का फायदा उठाकर प्रेमलता यादव के गले से सोने की चेन झपट ली। चेन की अनुमानित कीमत लगभग 90 हजार रुपये है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध महिला की तलाश जारी है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।




