गुवाहाटी वस्त्र सम्मेलन में सीएम मोहन यादव ने मध्यप्रदेश की चंदेरी-महेश्वरी साड़ियों और पीएम मित्र पार्क की उपलब्धियों को सराहा, टेक्सटाइल नीति पर दिया जोर

प्रधानमंत्री मित्र पार्क से मध्यप्रदेश में वस्त्र उद्योग को नई दिशा, सीएम मोहन यादव ने बताया रोजगार और विकास के अवसर
भोपाल/गुवाहाटी (शिखर दर्शन) // मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का वस्त्र उद्योग विरासत के संरक्षण के साथ विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं।
सीएम मोहन यादव ने गुरूवार को गुवाहाटी में आयोजित वस्त्र मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने वस्त्र उद्योग को रोजगारपरक औद्योगिक विकास में सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश को औद्योगिक और निवेश के दृष्टिकोण से उल्लेखनीय सहयोग प्राप्त हुआ है।
सीएम यादव ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर धार में स्थापित देश के पहले पीएम मित्र पार्क का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां टेक्सटाइल पार्क और अन्य उद्योगों का लोकार्पण किया जाएगा, जो भारत को सशक्त बनाने के संकल्प को भी साकार करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में भारत आर्थिक रूप से तीसरी सबसे बड़ी शक्ति बनने की ओर अग्रसर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृति, संसाधन और विरासत के दृष्टिकोण से मध्यप्रदेश टेक्सटाइल सहित अनेक उद्योगों में देश में अग्रणी है। राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक गतिविधियों और निवेश को बढ़ाने के लिए संभाग और जिला स्तर पर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत उज्जैन, रीवा, कटनी, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित कई जिलों में औद्योगिक विकास से जुड़ी गतिविधियों का विस्तार हुआ है।
सीएम ने कहा कि महेश्वरी और चंदेरी सिल्क जैसी पारंपरिक साड़ियों को प्रोत्साहित करने की परंपरा लंबे समय से जारी है। नर्मदापुरम में हाईक्वालिटी मलबरी रेशम और ऑर्गेनिक कपास का उत्पादन बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश टेक्सटाइल मिल, लूम, हैंडलूम और स्पिंडल्स के माध्यम से बड़ी संख्या में महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहा है।
प्रदेश में ऑर्गेनिक कॉटन, मेनमेड फाइबर और टेक्नीकल टेक्सटाइल सेक्टर में तेजी से विकास हो रहा है। खरगोन, बुधनी सहित जनजातीय बहुल इलाकों में टेक्सटाइल सेक्टर को बढ़ावा दिया जा रहा है। सीएम ने बताया कि पिछले डेढ़ दशक में राज्य सरकार ने टेक्सटाइल सेक्टर की वैल्यू चेन में 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक निवेश किया है, जिससे आने वाले वर्षों में लाखों लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि वर्ष 2026 में मध्यप्रदेश नए संकल्पों के साथ विकास की उड़ान भरने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि जुलाई 2026 में भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वस्त्र सम्मेलन में मध्यप्रदेश सरकार पार्टनर बनने के लिए तैयार है और उज्जैन में अगला सम्मेलन आयोजित करने की भी सिफारिश की है।




