मध्यप्रदेश

20 दिन का ‘इश्क’ और पति का कत्ल: पत्नी ने प्रेमी संग रची पति की मौत, फोन पर सुनती रही ” लाइव ” चीखें, पुलिस के सामने दिखाए नकली आंसू …

मऊगंज में पत्नी ने प्रेमी संग पति की बेरहमी से करवा दी हत्या

रीवा / मऊगंज (शिखर दर्शन) // कहते हैं प्यार अंधा होता है, लेकिन जब यह सनक और बेवफाई की शक्ल ले ले, तो इससे जन्म लेने वाली घटनाएँ रूह कंपा देने वाली होती हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस ने मऊगंज में एक ऐसी ही हृदयविदारक हत्या का खुलासा किया है, जहाँ सिर्फ 20 दिन की ‘मोहब्बत’ के लिए पत्नी ने अपने पति की हत्या करवाने की साजिश रची।

अस्पताल में शुरू हुई प्रेम कहानी
पुलिस के अनुसार मृतक सुधीर दहिया उर्फ लाला की पत्नी कंचन की मुलाकात कुछ समय पहले अस्पताल में आर्यन उर्फ गबरू से हुई थी। महिला का इलाज कराने के लिए पति सुधीर उसे लेकर गए थे। इसी दौरान कंचन और गबरू की नजरें मिलीं और दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हो गया।

20 दिन में प्यार से बनी हत्या की साजिश
महज 20 दिन की इस नजदीकी ने कंचन को अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेरित किया। पत्नी ने अपने प्रेमी के इश्क के जुनून में आकर अपने ही पति की हत्या का फैसला कर लिया, यह जानते हुए भी कि जिस व्यक्ति के लिए वह यह कदम उठा रही थी, उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है।

कत्ल की रात: फोन पर सुनती रही पति की चीखें
29 और 30 दिसंबर की रात नेशनल हाईवे 135 (रीवा-मिर्जापुर रोड) पर, हत्यारे सुधीर दहिया के चेहरे पर धारदार हथियार से हमला कर रहे थे। इस दौरान कंचन अपने प्रेमी गबरू के साथ फोन पर जुड़ी हुई थी और पति की अंतिम चीखें सुन रही थी। पुलिस ने पाया कि उसने न केवल वारदात की योजना बनाई थी, बल्कि वारदात के हर पल की जानकारी भी फोन पर ले रही थी।

नकली आंसू और धोखा
हत्या के बाद कंचन ने लोगों और मीडिया के सामने नकली आंसू बहाए, खुद को टूटे दिल वाली पत्नी के रूप में पेश किया और यह दावा किया कि पति ड्यूटी के लिए निकले थे। लेकिन पुलिस जांच में जल्दी ही उसका काला सच सामने आ गया।

सरपंच की सूचना से खुला राज
30 दिसंबर को डगडौवा के सरपंच मोहम्मद अजीज ने हाईवे किनारे अज्ञात लाश होने की सूचना दी। शव की पहचान अगले दिन सतना निवासी सुधीर दहिया के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस की शक की सुई सीधे पत्नी और उसके प्रेमी की ओर मुड़ गई।

सहायता करने वाली महिला भी गिरफ्तार
जांच में पता चला कि हत्या के मुख्य आरोपी आर्यन उर्फ गबरू और बाबा पंडित शातिर अपराधी हैं और पहले से ही इंदौर के एक मर्डर केस में फरार चल रहे थे। हत्या के बाद इन दोनों को संजना सिंह ने अपने घर में शरण दी। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कंचन और संजना सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

अपराध और सजा की प्रक्रिया
पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ धारा 103(1), 238(1), 61 और 249 (BNS) के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें जेल भेज दिया। मुख्य आरोपी गबरू और बाबा पंडित की तलाश जारी है। आज कंचन सलाखों के पीछे है और उसका 20 दिन का प्यार उसे उम्र भर की जेल की सजा दिला रहा है। इस वारदात ने सुधीर की जान ले ली और एक परिवार को पूरी तरह तबाह कर दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!