दिल्ली

दिल्ली हिंसा में खुलासा: सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी पर भीड़ भड़काने का आरोप, तुर्कमान गेट पर थे मौजूद

सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी से होगी पूछताछ

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास बने अवैध निर्माण को हटाने के दौरान हुई हिंसा मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में रामपुर से सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी का नाम सामने आने की जानकारी दी है। आरोप है कि उन्होंने देर रात लोगों को भड़काया। सांसद खुद संसद के पास स्थित मस्जिद के इमाम भी हैं।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि तुर्कमान गेट हिंसा मामले में भारतीय दंड संहिता की 7 विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अब तक कम से कम 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है और कुछ आरोपियों के नाम भी सामने आए हैं। घटना में 100 से 150 पत्थरबाजों की संख्या सामने आई है।

एमसीडी के बुलडोजर अभियान और पथराव के बाद दिल्ली पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। इलाके की सभी दुकानें और बाजार बंद हैं। गली-गली में पुलिस, रैपिड ऐक्शन फोर्स और सीआरपीएफ के जवान पैट्रोलिंग कर रहे हैं। मुख्य मार्गों को ब्लॉक किया गया है और इलाके की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि यह सुरक्षा कदम कानून-व्यवस्था बनाए रखने और हिंसा दोबारा न फैलने देने के लिए उठाए गए हैं।

इस मामले को लेकर बीजेपी नेता और प्रवक्ता नवीन कोहली ने सपा और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से जवाब मांगा। उन्होंने कहा, “कोर्ट के आदेश का पालन हो रहा है, समाज से बात हो चुकी है, फिर भी सपा के सांसद वहां जाते हैं और धर्म को बीच में लाया जाता है। पत्थरबाजी होती है, इस पर सपा को जवाब देना चाहिए। डेढ़ बजे रात को कोई अपने घर से तुर्कमान गेट क्यों जाता है? क्या षड्यंत्र रचा जा रहा था?”

कोहली ने आगे कहा कि “इस प्रकार की राजनीति करना गलत है। लोगों को उकसा कर, गलत बयानबाजी कर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। क्या राजनीति करने के लिए लोगों की जान से खेला जा सकता है? ऐसे ही लोग उमर खालिद, शरजील इमाम की बातों को नजरअंदाज करते हैं।”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!