नशे में धुत स्कूल वाहन के चालक ने सामने चल रही ट्रक को मारी टक्कर, कई बच्चे घायल, स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर फूटा पालकों का गुस्सा

आरंग (शिखर दर्शन) // आज सुबह आरंग क्षेत्र के ग्राम उमरिया में वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल की एक तेज रफ्तार बस ने आगे चल रहे ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वाहन में सवार कई स्कूली बच्चे घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, बस का चालक और उसका साथी दोनों शराब के नशे में धुत थे। नशे की हालत में तेज गति से वाहन चलाने के कारण चालक का नियंत्रण छूट गया और बस सीधे ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। यह बस महासमुंद और आरंग के बच्चों को स्कूल ले जा रही थी।
हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई। घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाने की बजाय स्कूल परिसर ले जाया गया। इस संवेदनहीनता पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर बच्चों की जान जोखिम में डालने का आरोप लगाया और सवाल उठाया कि शराबी ड्राइवर को स्कूल वाहन कैसे सौंपा गया।
ग्रामीण और परिजन अब दोषी ड्राइवर और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही आरंग पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, स्कूल प्रबंधन इस पूरे मामले में किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से बच रहा है।




