मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर: न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक गिरा, 30 से ज्यादा जिलों में 10 से नीचे पारा

मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर लगातार जारी है। घने कोहरे और सर्द हवाओं ने पूरे प्रदेश को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। हालात ऐसे हैं कि 30 से अधिक जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है, जबकि प्रदेश का सबसे ठंडा जिला राजगढ़ रहा, जहां तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
कहां कितना रहा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, शहडोल के कल्याणपुर में 2.8 डिग्री, शाजापुर के गिरवर में 3.7 डिग्री, भोपाल और मंदसौर में 3.8 डिग्री तथा सीहोर में 3.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। रीवा में 4 डिग्री, खजुराहो 4.4, उमरिया 4.6, मंडला 4.9, पचमढ़ी-छिंदवाड़ा 5.4, दमोह 5.6, धार 5.9 डिग्री रहा। इंदौर में 8.6, ग्वालियर 7.3 और जबलपुर में 7.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
आधे प्रदेश में कोहरे की चादर
प्रदेश के लगभग आधे हिस्से में घने कोहरे का असर देखा जा रहा है। ग्वालियर, छतरपुर, दतिया, निवाड़ी, भिंड और टीकमगढ़ में विजिबिलिटी प्रभावित है। वहीं भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, विदिशा, मंदसौर, मुरैना, मैहर, अशोकनगर, आगर-मालवा, रतलाम, राजगढ़, नीमच, गुना, पन्ना, शाजापुर, श्योपुर, शहडोल, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, सीहोर, सागर, सतना, दमोह, कटनी, रीवा, मऊगंज और उमरिया में भी कोहरे का असर बना हुआ है।
शीतलहर का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बुधवार को भोपाल, राजगढ़, शाजापुर और सीहोर में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। इससे पहले सीहोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर और मंदसौर में कोल्ड वेव का असर देखा गया, जबकि भोपाल, विदिशा, शाजापुर, सीहोर और नरसिंहपुर में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रही।
ठंड के चलते स्कूलों में छुट्टी
कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन ने कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। बुधवार को इंदौर, नर्मदापुरम, रायसेन और धार जिले में स्कूल बंद रहेंगे। वहीं भोपाल, सीहोर, बड़वानी, अनूपपुर, खरगोन और मुरैना में स्कूल सुबह 9 बजे के बाद ही खोले जाएंगे।
कुल मिलाकर, मध्य प्रदेश में फिलहाल ठंड से राहत के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं और आने वाले दिनों में शीतलहर और कोहरे का असर बना रह सकता है।



