CM साय आज माता राजिम जयंती महोत्सव में शामिल होंगे, सौम्य चौरसिया की अग्रिम जमानत पर HC में सुनवाई, SIR पर कांग्रेस का बड़ा खुलासा, रायपुर निगम की MIC बैठक समेत दिनभर की बड़ी खबरें

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ में आज का दिन राजनीतिक, प्रशासनिक और धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गरियाबंद जिले के दौरे पर रहेंगे, वहीं राजधानी रायपुर में नगर निगम, हाईकोर्ट और कांग्रेस से जुड़े कई बड़े घटनाक्रम सामने आएंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुबह 11:35 बजे रायपुर पुलिस लाइन हेलीपेड से पाण्डुका के लिए रवाना होंगे। वहां से सड़क मार्ग से ग्राम कुटेनआ पहुंचकर दोपहर 12 बजे सिरकट्टी आश्रम में धर्मध्वज स्थापना एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री राजिम लोचन मंदिर पहुंचेंगे, जहां वे दर्शन कर माता राजिम जयंती महोत्सव 2026 में भाग लेंगे। शाम 4 बजे मुख्यमंत्री राजिम से रायपुर के लिए वापसी करेंगे।
आज होगी एमआईसी की अहम बैठक
राजधानी रायपुर के निगम कार्यालय में 8 जनवरी को मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक आयोजित की जाएगी। दोपहर 1 बजे निगम सभाकक्ष में होने वाली बैठक में महापौर सहित सभी एमआईसी सदस्य शामिल होंगे। बैठक में शहर के विकास कार्यों, निगम के आंतरिक कामकाज और नई सेटअप डिमांड पर विशेष चर्चा होगी। इसमें नए प्रोजेक्ट, नए पद, सिस्टम, बजट, स्टाफ, भवन और उपकरणों को लेकर एजेंडा तय किया जाएगा।
सौम्या चौरसिया की अग्रिम जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई
शराब घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री की सचिव सौम्या चौरसिया द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। यदि जमानत मिलती है तो ईओडब्ल्यू उनकी गिरफ्तारी नहीं करेगा, केवल बयान दर्ज किया जाएगा।
SIR प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस का बड़ा खुलासा आज
जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर शहर एवं ग्रामीण आज एसआईआर प्रक्रिया को लेकर बड़ा खुलासा करेगी। कांग्रेस भवन गांधी मैदान में दोपहर 12 बजे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, अनीता शर्मा, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
कल छत्तीसगढ़ आएंगे सचिन पायलट, मनरेगा आंदोलन पर रणनीति तय होगी
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट 8 जनवरी को राज्य दौरे पर आएंगे। वे मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में प्रस्तावित आंदोलन की रूपरेखा को अंतिम रूप देंगे। ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ 10 जनवरी से 29 जनवरी तक ग्राम पंचायत स्तर पर चलेगा, इसके बाद जिला स्तरीय धरना और फरवरी में राज्य स्तरीय विधानसभा घेराव किया जाएगा।
रायपुर में आज के प्रमुख सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम
राजधानी रायपुर में आज कई सामाजिक, धार्मिक और शैक्षणिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। मैग्नेटो स्थित संतोष हॉल में अपरान्ह 3 बजे से नारी चेतना कार्यक्रम होगा। गुढ़ियारी के अवधपुरी मैदान में शाम 4 से 7 बजे तक संत चिन्मयानंद बापूजी की भागवत कथा होगी। सिलतरा स्थित श्री पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक आचार्य राहुल महाराज की कथा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा सिविल लाइन योगाश्रम में योग कक्षा और टिकरापारा में पीएससी अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग का आयोजन भी किया जाएगा।
कुल मिलाकर, छत्तीसगढ़ में आज प्रशासन, राजनीति, धर्म और सामाजिक गतिविधियों का व्यस्त और अहम दिन रहने वाला है।



