नशे में कार चला रहे चालक ने पैदल व्यक्ति को कुचला, इलाज के दौरान मौत; पुलिस ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का मामला

जांजगीर-चांपा (शिखर दर्शन) // जिले में शराब के नशे में तेज रफ्तार से वाहन चलाने का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। 4 जनवरी की रात करीब 8 बजे भाटापारा केरा रोड, कब्रिस्तान के सामने मुख्य मार्ग पर एक ब्रेजा कार ने पहले पैदल यात्री को और कुछ दूरी आगे एक ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में पैदल यात्री नारायण सोनवान की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शराब के नशे में धुत आरोपी अमन गोयल (27 वर्ष), निवासी ओल्ड माइंस भटगांव, जिला सूरजपुर, नया बस स्टैंड जांजगीर से कचहरी चौक की ओर अत्यधिक तेज गति से वाहन चला रहा था। हादसे के तुरंत बाद पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया। डॉक्टरी परीक्षण में उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (भापुसे) के निर्देश पर थाना कोतवाली में आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार, वाहन में रखी शराब की बोतलें और अन्य सामग्री जब्त कर ली हैं।

आरोपी कार चालक
पूछताछ में आरोपी ने शराब के नशे में जानबूझकर वाहन चलाकर दुर्घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस पूरी कार्रवाई में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता और पुलिस टीम के अन्य अधिकारियों की सराहनीय भूमिका रही।



