अमेरिका में भारतीय युवती की हत्या, कमरे में खून से सनी मिली लाश; एक्स-बॉयफ्रेंड ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाकर भाग आया भारत !

अंतरराष्ट्रीय तलाश जारी
अमेरिका के मैरीलैंड राज्य में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 26 वर्षीय युवक अर्जुन शर्मा पर अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड की निर्मम हत्या का आरोप लगा है। आरोप है कि हत्या के बाद उसने खुद को बचाने के लिए प्रेमिका की गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई और फिर भारत फरार हो गया। अब हॉवर्ड काउंटी पुलिस अमेरिकी संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर उसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तलाश कर रही है।
गुमशुदगी की रिपोर्ट, लेकिन कहानी निकली झूठी
पुलिस के मुताबिक, अर्जुन शर्मा ने 2 जनवरी को हॉवर्ड काउंटी पुलिस में अपनी प्रेमिका निकिता गोदिशाला (27) की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि निकिता नए साल की पूर्व संध्या से लापता है और उसे आखिरी बार कोलंबिया के ट्विन रिवर्स रोड स्थित अपने फ्लैट में देखा गया था। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को उसके बयान पर संदेह हुआ।
जांच में बड़ा खुलासा, फ्लैट से मिला शव
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पुलिस को पता चला कि जिस दिन अर्जुन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, उसी दिन वह भारत के लिए रवाना हो गया था। संदेह गहराने पर डिटेक्टिव विभाग ने उसके अपार्टमेंट की तलाशी के लिए सर्च वारंट जारी किया। 3 जनवरी को पुलिस ने फ्लैट से निकिता गोदिशाला का शव बरामद किया, जिसके शरीर पर चाकू से किए गए कई वार के निशान थे।
हत्या के बाद देश से फरार होने का आरोप
शव मिलने के बाद पुलिस ने अर्जुन शर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। जांचकर्ताओं का मानना है कि निकिता की हत्या 31 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे के बाद की गई। पुलिस का कहना है कि इस अपराध में पूर्व-नियोजन के संकेत हैं, क्योंकि आरोपी वारदात के बाद देश छोड़ने में सफल रहा।
दोस्तों की चिंता से खुला मामला
निकिता के दोस्तों ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम के बाद से उनका उससे संपर्क टूट गया था। नए साल के बाद जब उससे कोई बात नहीं हो सकी, तो दोस्तों ने सोशल मीडिया के जरिए उसकी जानकारी मांगी। इसी बीच पुलिस जांच ने पूरे मामले की परतें खोल दीं।
भारतीय दूतावास ने जताया शोक
भारत स्थित दूतावास ने इस घटना पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि दूतावास निकिता गोदिशाला के परिवार के संपर्क में है और हर संभव कांसुलर सहायता प्रदान कर रहा है। साथ ही स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय बनाए रखा जा रहा है।
फिलहाल हत्या के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं हो पाया है। हॉवर्ड काउंटी पुलिस और संघीय एजेंसियां अर्जुन शर्मा की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत हैं और मामले की जांच जारी है।



