वीडियो में कैद हुई रिश्वतखोरी : बिल पास कराने के नाम पर ठेकेदार से रिश्वत लेते कैमरे में SDO हुए कैद

अमृत जल मिशन में एसडीओ की रिश्वत मांग का वीडियो वायरल, अफसरों में हड़कंप
दुर्ग (शिखर दर्शन) // जिले में सरकारी अधिकारी-कर्मचारी की कथित भ्रष्टाचार की ताजा घटना ने सनसनी फैला दी है। अमृत जल जीवन मिशन के तहत कार्यरत एसडीओ एम.ए. खान पर आरोप है कि उन्होंने एक ठेकेदार से बिल पास कराने के नाम पर 1 लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। ठेकेदार ने यह राशि एसडीओ को दी, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, एसडीओ एम.ए. खान ने ठेकेदार से हर बिल पास करने के बदले 11 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी। जब ठेकेदार ने कमीशन देने से इनकार किया, तो उसका बिल अटका दिया गया। परेशान ठेकेदार ने बाद में 1 लाख 20 हजार रुपए की राशि एसडीओ को दी और इस पूरी घटना को वीडियो में कैद कर लिया।
वीडियो में एसडीओ रकम लेते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल, मामला एसीबी तक पहुंचा नहीं है, लेकिन एसीबी ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जिले के अधिकारियों से जांच संबंधी जानकारी मंगाई है। अधिकारी इस मामले में स्वतः संज्ञान लेने की प्रक्रिया में हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में भ्रष्टाचार का खुलासा आम जनता के लिए चेतावनी और सरकारी तंत्र की जवाबदेही के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जाता है।




