ASI पर मारपीट और दबंगई का आरोप, पीड़ित परिवार ने एसपी से की शिकायत

पुलिसकर्मी पर दबंगई का आरोप: ASI संजय शर्मा सहित तीन आरोपियों ने महिला और परिवार को पीटा, एफआईआर दर्ज
बिलासपुर ( शिखर दर्शन ) // जिले के सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम पंधी में पुलिसकर्मी पर गंभीर दबंगई और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता बबली शर्मा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय बिलासपुर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता ने बताया कि वह अपने घर पर थीं, जब उनके कोठार के चारों ओर लगे घेरा तार को तारबहार थाने में पदस्थ ASI संजय शर्मा, राजीव शर्मा और आंचल शर्मा कथित रूप से काट रहे थे। जब बबली शर्मा ने इसका विरोध किया और कोठार को अपना बताया, तो आरोपियों ने जबरन तार काटना शुरू कर दिया। इस बीच, उनके ससुर रमेश शर्मा ने भी विरोध किया, जिसके बाद आरोपियों ने उन्हें अश्लील गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता के अनुसार ASI संजय शर्मा ने पुलिस की वर्दी का रौब दिखाते हुए लोहे की वस्तु और डंडे से रमेश शर्मा के साथ मारपीट की। बीच-बचाव करने पहुंची बबली शर्मा और उनके पति हितेश शर्मा के साथ भी मारपीट की गई। संजय शर्मा ने लोहे की वस्तु से बबली शर्मा के माथे पर वार किया, जिससे वह घायल हो गईं। वहीं, राजीव शर्मा ने हितेश शर्मा को लोहे की वस्तु से पीटा और आंचल शर्मा ने हाथ-मुक्के और डंडों से मारपीट की।
सीपत थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
यह मामला पुलिस पर दबंगई और सत्ता के गलत उपयोग की गंभीर चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।




