No Money No Honey: थाईलैंड में ट्रांसजेंडर महिलाओं ने भारतीय शख्स को सर्विस के बाद पैसे न देने पर सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

( एजेंसी ) थाईलैंड के पटाया में 27 दिसंबर की सुबह एक भारतीय नागरिक राज जसूजा (52) पर ट्रांसवुमेन का समूह सड़क पर हमला करता दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राज जसूजा सर्विस लेने के बाद पैसे देने से इनकार करने पर ट्रांसजेंडर महिलाओं के हाथों लाठी-थप्पड़ और लात-घूंसे झेलते हैं।
घटना वॉकिंग स्ट्रीट के बीचसाइड एंट्रेंस पर हुई। गवाहों के अनुसार, राज जसूजा और एक ट्रांसजेंडर सेक्स वर्कर के बीच पैसों को लेकर बहस हुई, जो जल्दी ही हाथापाई में बदल गई। इसके बाद ट्रांसवुमेन ने अपने कई साथियों को बुलाकर राज जसूजा पर सामूहिक रूप से हमला कर दिया। घायल व्यक्ति को मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल ले जाया गया। 19 वर्षीय स्थानीय गवाह पोंगपोल बूनचिद ने बताया कि झगड़ा तब और बढ़ गया जब दोनों एक-दूसरे का पीछा करने लगे और मारपीट सड़क पर जारी रही।
पुलिस ने घायल होने के बाद राज जसूजा की शिकायत पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि, राज जसूजा ने अभी तक इस मामले में कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई लोगों ने इसे कानून-व्यवस्था और विदेशों में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल उठाने वाला मामला बताया, वहीं कई यूजर्स ने स्पष्ट किया कि चाहे मामला कोई भी हो, खुलेआम हिंसा किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।




