दुर्ग संभाग
डिप्टी CM विजय शर्मा के काफिले से मोटरसाइकल की जबरजस्त भिड़ंत , दो युवक घायल…

रायपुर / कवर्धा ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में गृह मंत्री विजय शर्मा के काफिले से जुड़ा एक सड़क हादसा सामने आया है। रेस्ट हाउस से रवाना होते समय काफिले की एक गाड़ी और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस और राहतकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि दोनों युवकों को हाथ और पैर में चोटें आई हैं। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है और उनका उपचार जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।




