SIR के दौरान हिंसक घटनाएं: महिला बीएलओ जूते से पिटी, स्पेशल ऑब्जर्वर पर भीड़ ने किया हमला, चुनाव आयोग ने उठाई कड़ी नाराजगी

उज्जैन ( शिखर दर्शन ) // पश्चिम बंगाल में SIR के दौरान उत्पन्न हालात थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हुगली और दक्षिण 24 परगना जिलों में चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों पर हमलों की खबरें सामने आई हैं, जिससे राज्य में सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
हुगली में महिला बीएलओ पर हमला
हुगली जिले के डानकुनी इलाके में बांग्लादेशी नागरिक की पहचान करने पर एक महिला बूथ स्तरीय अधिकारी (BLO) बिमली टुडु हांसदा को आरोपी और उसके परिवार ने जूते से पीट दिया। बिमली ने बताया कि उन्होंने एसआइआर संबंधी कार्य के तहत अब्दुल रहीम गाजी नामक व्यक्ति को बांग्लादेशी नागरिक के रूप में शिनाख्त कर अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया था। इसी को लेकर गाजी और उसके परिवार ने उन पर हमला किया। पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बिमली ने दावा किया कि गाजी का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है और वह किसी अन्य व्यक्ति को अभिभावक बताकर अपनी नामांकन प्रक्रिया को सूची में शामिल कराने का प्रयास कर रहा था।
दक्षिण 24 परगना में स्पेशल ऑब्जर्वर पर हमला
इसी तरह दक्षिण 24 परगना के मगराहाट में SIR हियरिंग सेंटर में स्पेशल ऑब्जर्वर सी मुरुगन पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने विरोध और हमले की कोशिश की। घटना के दौरान कुछ अज्ञात लोग ऑब्जर्वर की कार के पास जमा हुए और कार पर हमला करने का प्रयास किया। ऑब्जर्वर ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने ड्राइवर को बाहर निकालने और कार का लॉक तोड़ने की कोशिश की। सी मुरुगन ने कहा कि वे चुनाव आयोग के निर्देश पर काम कर रहे थे और इस घटना की रिपोर्ट दो दिन बाद नई दिल्ली भेज दी गई।
चुनाव आयोग की नाराजगी
दोनों घटनाओं के बाद चुनाव आयोग ने गंभीर चिंता जताई है। आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार को पत्र लिखकर इन मामलों पर रिपोर्ट मांगी है और भविष्य में सभी ऑब्जर्वरों और BLO की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।




