अन्तर्राष्ट्रीय

हाथों में हथकड़ी, थम्स-अप करते मादुरो की तस्वीर हुई वायरल, अमेरिका ने 30 मिनट में 150 विमानों से किया ऑपरेशन

वेनेजुएला पर अमेरिका का कब्जा: मादुरो गिरफ्तार, न्यूयॉर्क लाए गए राष्ट्रपति की थम्स-अप वाली तस्वीर वायरल

(एजेंसी) // वेनेजुएला में अमेरिकी हमले के बाद राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolas Maduro) को गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क लाया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने खुद मादुरो की गिरफ्तारी की फोटो सोशल मीडिया पर साझा कर इसका ऐलान किया। तस्वीर में मादुरो के हाथों में हथकड़ी और आंखों पर पट्टी दिखाई दे रही है। वहीं, मादुरो कुर्सी पर बैठे हुए अमेरिकी सैनिकों के बीच थम्स-अप का इशारा कर रहे हैं।

अमेरिकी हमले में राजधानी कराकस में कम से कम 40 लोगों के मारे जाने की भी खबरें सामने आई हैं। इस घटना के बाद लैटिन अमेरिका, यूरोप, रूस और चीन समेत कई देशों ने अमेरिकी कार्रवाई की निंदा की और तनाव कम करने की अपील की है।

न्यूयॉर्क लाया गया मादुरो

मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को 4 जनवरी की आधी रात अमेरिका लाया गया। अमेरिकी सेना का विमान न्यूयॉर्क के स्टुअर्ट एयर नेशनल गार्ड बेस पर उतरा, जहां उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच प्लेन से उतारा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेस पर तीन दर्जन से अधिक फेडरल एजेंट्स मौजूद थे और मादुरो की मेडिकल जांच भी की गई।

30 मिनट में पूरा हुआ ऑपरेशन

अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, ‘एब्सोल्यूट रिजॉल्व’ नामक ऑपरेशन की योजना कई महीनों से चल रही थी। मिशन शुरू होते ही 30 मिनट के भीतर मादुरो को गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रंप ने बताया कि अमेरिकी बलों ने मौसम का इंतजार किया और हेलिकॉप्टरों को पानी की सतह के बेहद नजदीक उड़ाया गया। इसके अलावा, ऊपर से अमेरिकी विमानों ने सुरक्षा कवच प्रदान किया। कुल मिलाकर 150 से अधिक विमान और डेल्टा फोर्स के कमांडो मादुरो के ठिकाने तक पहुंचे।

कैसे पकड़े गए मादुरो और पत्नी ?

टीम ने स्टील के दरवाजों को तोड़ते हुए मादुरो और उनकी पत्नी तक पहुंच बनाई। ट्रंप ने बताया कि मादुरो सुरक्षित रूम तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन भारी दरवाजा उन्हें रोक गया। अमेरिकी बलों के पास ब्लोटॉर्च था, जिससे आवश्यकता पड़ने पर स्टील दरवाजे काटे जा सके। राजधानी में कम से कम सात विस्फोटों की आवाज़ें भी सुनी गईं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!