सीएम मोहन यादव कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरैना-भिंड-ग्वालियर दौरे पर

भोपाल (शिखर दर्शन) // मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रविवार को राजधानी में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनका दिन सुबह 11.10 बजे रवीन्द्र भवन स्थित मुक्ताकाश मंच कार्यक्रम में शामिल होने से शुरू होगा। इसके बाद वे दोपहर 12 बजे ओल्ड कैंपियन मैदान में 31वें इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 1 बजे हंसध्वनि सभागार, रवीन्द्र भवन में मीना समाज के सम्मेलन और मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में शामिल होंगे।
बीजेपी प्रदेश प्रभारी के दौरे
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह आज से मुरैना, भिंड और ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे। 4 जनवरी को वे मुरैना, भिंड और ग्वालियर नगर की विधानसभाओं की बैठकों को संबोधित करेंगे। उनका कार्यक्रम इस प्रकार है:
- सुबह 10.30 बजे – दिमनी विधानसभा
- 11.30 बजे – अंबाह विधानसभा
- दोपहर 2 बजे – मेहगांव व गोहद विधानसभा
- शाम 4 बजे – भिंड, अटेर व लहार विधानसभा
- रात 7 बजे – ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व और ग्वालियर दक्षिण विधानसभा
5 जनवरी को वे ग्वालियर ग्रामीण जिले की डबरा, भितरवार और ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा की बैठकों को संबोधित करेंगे।
यूथ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक
आज यूथ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भी होगी। इस बैठक में नए साल के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को विभिन्न टास्क दिए जाएंगे।
भोपाल में बिजली सप्लाई प्रभावित
भोपाल के कई इलाकों में आज बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। प्रभावित समय और क्षेत्र इस प्रकार हैं:
- सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे – अंबर कॉम्पलेक्स, शबरी कॉम्पलेक्स और आसपास
- सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे – गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया
- दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे – बरखेड़ी-खुर्द, बरखेड़ी-कलां, डेयरी स्टेट कॉलोनी, चंदनपुरा, गोल घर, मेंडोरा, शारदा विहार कॉलोनी व आसपास
राजधानी में जलापूर्ति बाधित
राजधानी के कई क्षेत्रों में आज जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। प्रभावित इलाके हैं – सर्वधर्म कालोनी, दामखेड़ा, सनखेड़ी, अमरनाथ कालोनी, गरीब नगर, महाबली नगर, ओम नगर, अंबेडकर नगर, सांईनाथ नगर, प्रियंका नगर, गणेश नगर, कान्हाकुंज, दानिश कुंज, गुड शेफर्ड, राजहर्ष कॉलोनी, राजवैद्य कॉलोनी, बांसखेड़ी, 610 क्वाटर्स, सुमित्रा परिसर आदि।



