बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार: तालाब में कूदने के बावजूद बच न सके खोकन दास, इस्लामिक कट्टरपंथियों की भीड़ का शिकार होकर अस्पताल में तोड़ा दम

ढाका ( एजेंसी ) // बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जारी हिंसा ने एक और जान ले ली है। ढाका से लगभग 150 किलोमीटर दूर अपने गांव में दवा और मोबाइल बैंकिंग का व्यवसाय चलाने वाले खोकन चंद्र दास पर बुधवार रात इस्लामिक कट्टरपंथियों ने जानलेवा हमला किया। हमलावरों ने उन्हें धारदार हथियारों से वार किया और जिंदा जलाने की कोशिश की। गंभीर रूप से झुलसे खोकन दास पास के तालाब में कूदकर आग से बचने में सफल हुए, लेकिन उनका चेहरा और सिर बुरी तरह झुलस गया था।
परिवार ने बताया कि उन्हें पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, बाद में हालत बिगड़ने पर ढाका रेफर किया गया। शुक्रवार तड़के उनकी मौत हो गई। खोकन दास अपने गांव में छोटा व्यवसाय चला रहे थे और हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
पश्चिम बंगाल बीजेपी ने इस हमले की तीखी निंदा की और इसे धार्मिक आधार पर हो रही हिंसा करार दिया। पार्टी ने कहा कि यह सिलसिला बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल दोनों जगह जारी है, और पिछले साल मुर्शिदाबाद में हुई हत्याओं के बाद भी अल्पसंख्यकों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे।
खोकन दास का नाम अब उन हिंदुओं की बढ़ती सूची में शामिल हो गया है, जिन पर मुस्लिम-बहुल बांग्लादेश में कथित धार्मिक कारणों से जानलेवा हमले हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन भी अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलों को लेकर चिंतित हैं। दिसंबर में इसी तरह कई अन्य हत्याएं हुईं, जिनमें दीपू चंद्र दास, अमृत मंडल और बजेंद्र बिस्वास की मौत शामिल है।
भारत ने कई बार बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ “लगातार शत्रुता” पर गंभीर चिंता जताई है और हालात पर करीबी नजर रखने की बात कही है। वहीं बांग्लादेश सरकार का कहना है कि वह अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, हालांकि जमीनी हालात कुछ और कहानी बयां कर रहे हैं।
🟥 अब आपकी आवाज़ बनेगी खबर — शिखर दर्शन न्यूज़ में रिपोर्टर बनने का मौका
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संवाददाता / रिपोर्टर नियुक्त किए जा रहे हैं।
यदि आप—
✔ सच को सामने लाने का जज़्बा रखते हैं
✔ अपने इलाके की खबर देश तक पहुँचाना चाहते हैं
✔ पत्रकारिता में पहचान बनाना चाहते हैं
तो आज ही जुड़िए शिखर दर्शन न्यूज़ से 👇
📞 संपर्क करें : 9826412444
➡️ सीमित अवसर | गंभीर एवं इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें
🟥




