वेनेजुएला की राजधानी काराकस में एक के बाद एक धमाके, 7 विस्फोटों से दहशत

अमेरिका‑वेनेजुएला तनाव के बीच हवाई हमले की आशंका, सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं
काराकस ( एजेंसी ) // वेनेजुएला की राजधानी काराकस से इस वक्त बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। स्थानीय समय के अनुसार देर रात करीब 2 बजे शहर में एक के बाद एक कम से कम 7 जोरदार धमाके होने की सूचना है। धमाकों के बाद राजधानी के कई इलाकों में धुएं के गुबार उठते देखे गए, जबकि लोगों ने कम ऊंचाई पर उड़ते विमानों की तेज आवाजें भी सुनीं।
घटना के बाद पूरे शहर में अफरा‑तफरी का माहौल बन गया। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं, वहीं आम नागरिकों में डर का माहौल है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये धमाके सीधे सैन्य हमले, किसी तकनीकी दुर्घटना, अभ्यास या किसी अन्य कारण से हुए हैं।
🟥 📰 अब आपकी आवाज़ बनेगी खबर — शिखर दर्शन न्यूज़ में रिपोर्टर बनने का मौका
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संवाददाता / रिपोर्टर नियुक्त किए जा रहे हैं।
यदि आप—
✔ सच को सामने लाने का जज़्बा रखते हैं
✔ अपने इलाके की खबर देश तक पहुँचाना चाहते हैं
✔ पत्रकारिता में पहचान बनाना चाहते हैं
तो आज ही जुड़िए शिखर दर्शन न्यूज़ से 👇
📞 संपर्क करें : 9826412444
➡️ सीमित अवसर | गंभीर एवं इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें
🟥
क्या अमेरिका ने किया हमला?
धमाकों का समय और परिस्थितियां अमेरिका‑वेनेजुएला के बीच चल रहे तनाव से जुड़कर देखी जा रही हैं। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पहले ही अमेरिका पर आरोप लगा चुके हैं कि वह उनकी सरकार गिराकर देश के तेल और खनिज संसाधनों पर कब्जा करना चाहता है। ऐसे में राजधानी में हुए ये धमाके इस टकराव को और खतरनाक मोड़ पर ले जाते नजर आ रहे हैं।
अमेरिका‑वेनेजुएला तनाव चरम पर
हाल के दिनों में अमेरिका द्वारा वेनेजुएला से जुड़े तेल टैंकर जब्त करने, ड्रग तस्करी के आरोप और संभावित सैन्य कार्रवाई की चेतावनियों के बाद हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही ड्रग कार्टेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दे चुके हैं।
फिलहाल, पूरे देश की नजर वेनेजुएला सरकार की आधिकारिक प्रतिक्रिया और आने वाले घंटों में सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट पर टिकी हुई है।



