कमांडर बारसे देवा आज करेगा सरेंडर , छत्तीसगढ़ सरकार ने रखी थी 25 लाख रुपये की इनाम राशि

छत्तीसगढ़ में नक्सल संगठन को बड़ा झटका
रायपुर ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ में माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है। पीएएलजीए बटालियन नंबर 1 के कमांडर बारसे देवा आज तेलंगाना डीजीपी के समक्ष अपने हथियार सरेंडर करेंगे। बारसे देवा अपने डेढ़ दर्जन साथियों के साथ मुख्य धारा में लौटेंगे।
सरेंडर से पहले बारसे देवा को 25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। वह हाल ही में मारे गए नक्सली कमांडर माड़वी हिडमा का राइट हैंड माना जाता था और कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा।
🟦 🌟 अब आपकी आवाज़ बनेगी खबर — शिखर दर्शन न्यूज़ में रिपोर्टर बनने का मौका 🌟
📍 ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संवाददाता / रिपोर्टर नियुक्त किए जा रहे हैं।
यदि आप—
✔ सच को सामने लाने का जज़्बा रखते हैं
✔ अपने इलाके की खबर देश तक पहुँचाना चाहते हैं
✔ पत्रकारिता में पहचान बनाना चाहते हैं
तो आज ही जुड़िए शिखर दर्शन न्यूज़ से 👇
📞 संपर्क करें : 9826412444
➡️ सीमित अवसर | गंभीर एवं इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें
बारसे देवा का माओवादी संगठन में कद
- पूवर्ती का रहने वाला: बारसे देवा और माओवादी कमांडर हिडमा दोनों सुकमा जिले के पूवर्ती गांव के निवासी थे।
- सशस्त्र गतिविधियों में प्रमुख: वह पीएएलजीए बटालियन 1 के कमांडर और संगठन की सैन्य टुकड़ी का प्रमुख था।
- एसजेडसीएम कैडर का अधिकारी: 48 वर्षीय बारसे देवा को नक्सल संगठन में हेमला देवल, देवलू, देवन्ना के नाम से भी जाना जाता है।
- हथियारों की सप्लाई में भूमिका: संगठन को हथियारों की आपूर्ति में बारसे देवा की भूमिका अहम रही है।
बारसे देवा के आत्मसमर्पण से छत्तीसगढ़ में माओवादी संगठन की ताकत पर बड़ा असर पड़ेगा।




