नक्सलवाद पर करारा प्रहार: मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर, हथियार और शव बरामद

सुकमा/बीजापुर ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में शनिवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। सुकमा और बीजापुर में दोनों जगहों पर जवानों ने नक्सलियों को ध्वस्त करते हुए कुल 14 नक्सली ढेर कर दिए।
🟦 🌟 अब आपकी आवाज़ बनेगी खबर — शिखर दर्शन न्यूज़ में रिपोर्टर बनने का मौका 🌟
📍 ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संवाददाता / रिपोर्टर नियुक्त किए जा रहे हैं।
यदि आप—
✔ सच को सामने लाने का जज़्बा रखते हैं
✔ अपने इलाके की खबर देश तक पहुँचाना चाहते हैं
✔ पत्रकारिता में पहचान बनाना चाहते हैं
तो आज ही जुड़िए शिखर दर्शन न्यूज़ से 👇
📞 संपर्क करें : 9826412444
➡️ सीमित अवसर | गंभीर एवं इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें
सुकमा मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता
सुकमा के किस्टाराम एरिया में डीआरजी जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान माओवादियों पर कहर बरपाया। मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर किए गए। मौके से सभी 12 नक्सलियों के शव के साथ एक 47 और इंसास राइफल बरामद की गई है। इसमें डीवीसीएम मंगडु के मारे जाने की जानकारी भी मिली है।
बीजापुर मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर
बीजापुर जिले के दक्षिण क्षेत्र में डीआरजी जवानों ने सशस्त्र माओवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान दो माओवादी मारे गए और उनके शव बरामद किए गए। मुठभेड़ सुबह 5 बजे से लगातार रुक-रुक कर चल रही थी।
बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव ने घटना की पुष्टि की है। दोनों इलाकों में जवानों का सर्च अभियान अब भी जारी है।



