अभद्र टिप्पणी से विवाद, पुलिस ने किया लाठीचार्ज: सड़कों पर उतरे जैन समाज के लोग, कई घायल

जबलपुर ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश के जबलपुर में दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को काबू में किया। इस दौरान एक एसआई समेत कई लोग घायल हुए, जिन्हें विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
🟦 🌟 अब आपकी आवाज़ बनेगी खबर — शिखर दर्शन न्यूज़ में रिपोर्टर बनने का मौका 🌟
📍 ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संवाददाता / रिपोर्टर नियुक्त किए जा रहे हैं।
यदि आप—
✔ सच को सामने लाने का जज़्बा रखते हैं
✔ अपने इलाके की खबर देश तक पहुँचाना चाहते हैं
✔ पत्रकारिता में पहचान बनाना चाहते हैं
तो आज ही जुड़िए शिखर दर्शन न्यूज़ से 👇
📞 संपर्क करें : 9826412444
➡️ सीमित अवसर | गंभीर एवं इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें
मामला और विवाद का कारण
जबलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में फरियादी राजकुमार जैन बड़कुल स्वीट में सामान खरीद रहे थे। इसी दौरान मैनेजर की सीट पर बैठे एक शख्स ने जैन को गालियां दी और जैन समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की। इस बात पर विवाद बढ़ गया।
बहस के दौरान, विवादित शख्स के साथ दो लोग बेसबॉल बैट लेकर वहां आए। थोड़ी देर में और लोग पहुंच गए, जिससे हालात बिगड़ गए।
पुलिस मौके पर पहुंची और बेसबॉल डंडा लेकर विवाद करने वालों को हिरासत में लिया। एक आरोपी बड़कुल स्वीट के अंदर घुस गया, जिसे जैन समाज के लोग बाहर निकालने लगे। इसी दौरान पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया।
कानूनी कार्रवाई
फरियादी राजकुमार जैन की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घायल हुए पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है।




