मुख्यमंत्री मोहन यादव विभागीय बैठकों में करेंगे समीक्षा, जीतू पटवारी ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी गठन में शामिल, RSS प्रमुख मोहन भागवत का मध्य प्रदेश दौरा जारी

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के अलग-अलग कार्यक्रमों के कारण राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियाँ तेज रही।
मुख्यमंत्री मोहन यादव की बैठकों का शेड्यूल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राजधानी में विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे।
- सुबह 11 बजे अटल प्रगति पथ परियोजना और लोक निर्माण विभाग के समन्वय के संबंध में बैठक।
- दोपहर 12 से 1 बजे कृषि विभाग की बैठक, जिसमें कृषि वर्ष 2026 के लिए तैयार की गई कार्य योजना की समीक्षा की जाएगी।
बता दें कि मोहन सरकार ने 2026 को कृषि आधारित उद्योगों वर्ष के रूप में मनाने का फैसला किया है। दोनों बैठकों का आयोजन समत्व भवन में किया जाएगा।
🟦 🌟 अब आपकी आवाज़ बनेगी खबर — शिखर दर्शन न्यूज़ में रिपोर्टर बनने का मौका 🌟
📍 ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संवाददाता / रिपोर्टर नियुक्त किए जा रहे हैं।
यदि आप—
✔ सच को सामने लाने का जज़्बा रखते हैं
✔ अपने इलाके की खबर देश तक पहुँचाना चाहते हैं
✔ पत्रकारिता में पहचान बनाना चाहते हैं
तो आज ही जुड़िए शिखर दर्शन न्यूज़ से 👇
📞 संपर्क करें : 9826412444
➡️ सीमित अवसर | गंभीर एवं इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें
जीतू पटवारी ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी गठन कार्यक्रम में शामिल
भोपाल ( शिखर दर्शन ) // सावित्री बाई फुले जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अनुसूचित जाति विभाग की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी शामिल होंगे।
जीतू पटवारी ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी गठन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नर्मदापुरम जाएंगे। इस दौरान वह किसानों से भी संवाद करेंगे। इसके अलावा सिवनी और मालवा में भी ग्राम पंचायत कमेटी गठन और किसानों से संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान वे ‘गांव चलो, बूथ चलो’ अभियान में भी हिस्सा लेंगे।
RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत का मध्य प्रदेश दौरा – दूसरा दिन
भोपाल ( शिखर दर्शन ) // आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के मध्य प्रदेश दौरे का आज दूसरा दिन है। वह राजधानी भोपाल में दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे और महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे।
सुबह 9:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सामाजिक सद्भाव बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रांत के सभी जिलों से विभिन्न समाजों के प्रमुख प्रतिनिधि पहुंचे। बैठक का उद्देश्य सामाजिक एकता, समरसता और पारस्परिक सहयोग को मजबूत करना है।
सरसंघचालक इस मंच से समाज को जोड़ने वाले विचार और साझा जिम्मेदारियों पर मार्गदर्शन देंगे। शाम 5 बजे शक्ति संवाद कार्यक्रम में भागवत भोपाल की मातृशक्ति से सीधे संवाद करेंगे। इस संवाद में समाज, परिवार और राष्ट्र निर्माण में मातृशक्ति की भूमिका पर चर्चा की जाएगी।



