न्यू ईयर पर वीआईपी रोड पर रफ्तार का कहर: तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी भीषण टक्कर, चालक का पैर कटा, आरोपी फरार

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // नए साल के मौके पर राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार का खौफनाक मंजर देखने को मिला। गुरुवार को वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर के सामने एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर एक स्विफ्ट कार से जा भिड़ी।
हादसा इतना भीषण था कि ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर में उसका पैर बुरी तरह कुचल गया और कटकर अलग हो गया। घटना के समय सड़क से गुजर रहे कई दोपहिया वाहन चालक और कार सवार बाल-बाल बच गए।
📌 महत्वपूर्ण सूचना
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🔔 शिखर दर्शन न्यूज 🔔
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में
रीपोर्टर की आवश्यकता है।
इच्छुक व्यक्ति अपना
बायोडाटा भेजकर
इस नंबर पर संपर्क करें –
📞 9826412444
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
हादसे के बाद आरोपी कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया। नए साल का पहला दिन होने के कारण श्रीराम मंदिर क्षेत्र में भारी भीड़ थी और मौके पर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी व जवान तैनात थे।
वीआईपी रोड पर हादसे के बाद लंबा जाम लग गया। क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा में चालक फंसा हुआ था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। घायल को तुरंत अस्पताल भेजा गया, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्विफ्ट कार में सवार लोग सुरक्षित हैं। पुलिस क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटाकर फरार आरोपी की तलाश कर रही है।




