MP Weather Update : नवंबर-दिसंबर में रिकॉर्ड तोड़ ठंड के बाद जनवरी में भी पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, कई जिलों में घना कोहरा

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश में इस बार ठंड ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। नवंबर और दिसंबर महीने में जबरदस्त सर्दी पड़ने के बाद अब जनवरी में भी कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया जा रहा है। नए साल के पहले दिन प्रदेश में ठंड का असर कुछ कम जरूर रहा, लेकिन उत्तरी मध्य प्रदेश के कई जिलों में सर्दी और कोहरे का प्रभाव साफ नजर आया।
मौसम विभाग के अनुसार, इस सीजन नवंबर में 84 साल का और दिसंबर में 25 साल का ठंड का रिकॉर्ड टूट चुका है। अब जनवरी के पहले सप्ताह में पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की सक्रियता के चलते मध्य प्रदेश में ठंड और बढ़ने की संभावना है।
📌 महत्वपूर्ण सूचना
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🔔 शिखर दर्शन न्यूज 🔔
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में
रीपोर्टर की आवश्यकता है।
इच्छुक व्यक्ति अपना
बायोडाटा भेजकर
इस नंबर पर संपर्क करें –
📞 9826412444
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
3 से 5 जनवरी तक इन जिलों में घना कोहरा
मौसम विभाग ने बताया कि 3, 4 और 5 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इनमें
ग्वालियर, भिंड, मुरैना, सतना, सिंगरौली, सीधी, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, मैहर, रीवा और मऊगंज जिले शामिल हैं। इन इलाकों में दृश्यता कम होने से यातायात प्रभावित हो सकता है।
इन जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे
बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
- पचमढ़ी में सबसे अधिक ठंड रही, जहां न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज हुआ
- शहडोल के कल्याणपुर में 6.4 डिग्री
- खजुराहो और शिवपुरी में 7.0 डिग्री
- अमरकंटक में 7.3 डिग्री
- राजगढ़ और रीवा में 7.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया
इंदौर, छिंदवाड़ा, पचमढ़ी, शहडोल और खजुराहो में लोगों को तेज सर्दी का सामना करना पड़ा।
कोहरे से ट्रेन और फ्लाइट सेवाएं प्रभावित
प्रदेश में बढ़ती ठंड और घने कोहरे का असर जनजीवन पर भी दिखाई दे रहा है। दिल्ली से आने वाली कई ट्रेनें 8 से 10 घंटे तक देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं और कई फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर रही हैं।



