KBC-17 में छत्तीसगढ़ का गौरव: CRPF इंस्पेक्टर बिप्लव बने करोड़पति, बिग बी ने घर डिनर पर बुलाया

KBC-17 में इतिहास रच गया: बीजापुर में तैनात CRPF इंस्पेक्टर बिप्लव बिस्वास बने करोड़पति, चंद सेकंड में जीता 1 करोड़
मुंबई/रायपुर ( शिखर दर्शन ) //
अमिताभ बच्चन के चर्चित क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति–17 को दूसरा करोड़पति मिल गया है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में तैनात CRPF इंस्पेक्टर बिप्लव बिस्वास ने 1 करोड़ रुपये का सवाल महज कुछ सेकंड में हल कर इतिहास रच दिया। उनकी तेज़ समझ, गजब का आत्मविश्वास और असाधारण ज्ञान ने न सिर्फ बिग बी, बल्कि स्टूडियो में मौजूद दर्शकों को भी हैरान कर दिया।
रांची निवासी बिप्लव बिस्वास ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर हॉटसीट तक का सफर तय किया। शो की शुरुआत में ही उन्होंने अमिताभ बच्चन से गले मिलने की इच्छा जताई, जिसे बिग बी ने खुशी-खुशी स्वीकार किया। बातचीत के दौरान बिप्लव ने जंगलों में तैनाती, चुनौतीपूर्ण हालात और अपने साथी जवानों के बलिदान का भावुक जिक्र किया, जिससे पूरा माहौल भावनात्मक हो उठा।
खेल के दौरान बिप्लव ने 5 लाख रुपये तक के सभी सवाल बिना किसी लाइफलाइन के पार कर लिए। 12.50 लाख के सवाल पर उन्होंने ऑडियंस पोल, 25 लाख पर संकेतसूचक और 50 लाख के सवाल में 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। इसके बाद जब 1 करोड़ रुपये का सवाल आया, तो उनका आत्मविश्वास देखते ही बनता था।
सवाल सुनते ही बिप्लव ने कहा— “मैं किसी का समय बर्बाद नहीं करूंगा,” और सीधे ऑप्शन D चुन लिया। जवाब बिल्कुल सही निकला और सेकंडों में वे 1 करोड़ रुपये जीत गए। यह पल इतना चौंकाने वाला था कि अमिताभ बच्चन भी अपनी हैरानी छुपा नहीं सके।
1 करोड़ रुपये का सवाल था— स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को फ्रांस से अमेरिका ले जाने वाले जहाज का नाम क्या था? सही जवाब था— ‘इसेयर’। बिप्लव ने बताया कि उन्हें जहाज के स्टीयरमैन का नाम तक याद है।
बिप्लव की इस उपलब्धि से प्रभावित होकर अमिताभ बच्चन ने उन्हें पूरे परिवार के साथ अपने घर डिनर के लिए आमंत्रित किया। 1 करोड़ की राशि के साथ बिप्लव को एक कार भी मिली है। उनकी इस ऐतिहासिक जीत ने न सिर्फ CRPF, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ और देश को गर्व से भर दिया है।



