राष्ट्रीय

कोलकाता में अमित शाह के बंगाल दौरे का विरोध, कांग्रेस ने पुतला फूंककर लगाए ‘गो बैक’ के नारे

कोलकाता (शिखर दर्शन) // पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार के नेतृत्व में कॉलेज स्ट्रीट पर दर्जनों कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और ‘गो बैक’ के नारे लगाकर गृह मंत्री के बंगाल दौरे का विरोध किया।

प्रदर्शनकारियों का मुख्य उद्देश्य ओडिशा में बंगाली प्रवासी मजदूर ज्वेल राणा की हत्या और देशभर में बंगाली भाषियों को हो रही परेशानियों पर अमित शाह की चुप्पी को लेकर नाराजगी जताना था। शुभंकर सरकार ने कहा कि ओडिशा में डबल इंजन की सरकार भी ज्वेल राणा की जान नहीं बचा सकी और केंद्रीय गृह मंत्री का रवैया बंगाल और बंगाली भाषा के प्रति नकारात्मक है।

जैसे ही अमित शाह का काफिला कॉलेज स्ट्रीट स्थित कोलकाता विश्वविद्यालय के पास से गुजर रहा था, प्रदर्शनकारियों ने उनका पुतला फूंका और सड़क पर आकर नारेबाजी की। पुलिस ने सुरक्षा कारणों से प्रदर्शनकारियों को मुख्य मार्ग से दूर रखा और काफिले की आवाजाही सुनिश्चित की।

कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि अमित शाह ने महान कवि रबिंद्रनाथ टैगोर को गलत नाम से संबोधित किया, जिसे बंगाल की सांस्कृतिक विरासत के अपमान के रूप में देखा गया। अमित शाह का यह तीन दिवसीय दौरा आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!