नए साल की शानदार शुरुआत: सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार उछाल, शेयर बाजार में हरियाली, निवेशकों की बढ़ी उत्सुकता

सेंसेक्स और निफ्टी में नए साल के पहले दिन हल्की तेजी, घरेलू निवेशकों का बाजार को मजबूत सहारा
मुंबई (शिखर दर्शन) // नए साल के पहले दिन गुरुवार, 1 जनवरी 2026 को शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली। बीएसई का सेंसेक्स 85,348.62 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है, जिसमें +128.02 (0.15%) अंकों की बढ़त दर्ज की गई। वहीं, निफ्टी 26,163.55 पर पहुंचा, जो +33.95 (0.13%) अंक ऊपर है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं, जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान में हैं। आज NSE के मीडिया, ऑटो और मेटल सेक्टर के शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है, वहीं FMCG, फार्मा और बैंकिंग शेयरों में थोड़ी दबाव की स्थिति रही।

घरेलू निवेशकों ने आज 6,160 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। पिछले दिन 31 दिसंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 3,597.38 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) ने 6,759.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। इस तरह FIIs द्वारा कुल बिकवाली के बावजूद, DIIs के निवेश ने बाजार को मजबूती प्रदान की है।
पिछले कारोबारी दिन, 31 दिसंबर को भी बाजार में जबरदस्त तेजी रही थी। सेंसेक्स 546 अंकों की बढ़त के साथ 85,221 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 191 अंकों की तेजी के साथ 26,130 पर बंद हुआ। उस दिन बैंकिंग, मेटल, एनर्जी और FMCG सेक्टर में अच्छे लाभ देखने को मिले थे।
नवंबर में FIIs ने कुल 17,500.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि DIIs ने 77,083.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इससे स्पष्ट है कि घरेलू निवेशकों का समर्थन बाजार के लिए एक मजबूत सहारा बना हुआ है।



