पीएम मोदी ने देशवासियों को 2026 की शुभकामनाएं दी, संस्कृत श्लोक में साझा किया विशेष संदेश

नए साल-2026 का आगाज पूरे देश और दुनिया में धूमधाम से हुआ। घड़ी की सुइयों ने 2026 की पहली टिक-टिक की तो हर कोने में जश्न की लहर दौड़ गई। कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कोहिमा तक लोग नए साल का स्वागत उत्साह और उमंग के साथ कर रहे हैं। दिल्ली में इंडिया गेट पर लोग काउंटडाउन के साथ नए साल का आनंद लेने पहुंचे, जबकि जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बीच लोग जश्न मनाते दिखे।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा, “2026 की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। कामना करते हैं कि यह वर्ष हर किसी के लिए नई आशाएं, नए संकल्प और नया आत्मविश्वास लेकर आए। सभी को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दे।”
पीएम मोदी ने अपने संदेश में संस्कृत श्लोक का भी उल्लेख किया –
ज्ञानं विरक्तिरैश्वर्यं शौर्यं तेजो बलं स्मृतिः। स्वातन्त्र्यं कौशलं कान्तिर्धैर्यं मार्दवमेव च ॥
इसका हिंदी में अर्थ है – “ज्ञान, वैराग्य, धन, शौर्य, शक्ति, बल, स्मृति, स्वतंत्रता, कौशल, दीप्ति, धैर्य और कोमलता से युक्त होना ही जीवन का वास्तविक लक्ष्य होना चाहिए।”
साल 2026 का आगाज सबसे पहले न्यूजीलैंड में हुआ, जहां ऑकलैंड के स्काई टावर पर भव्य आतिशबाजी हुई। इसके बाद जापान, चीन, सिंगापुर, UAE, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में नए साल का उत्सव मनाया गया। समय क्षेत्र के अंतर के कारण भारत से पहले 29 देशों ने साल 2026 का स्वागत किया।
देश और दुनिया में उत्साह और उमंग के इस माहौल के बीच नए साल की शुरुआत लोगों के लिए आशाओं और नए संकल्पों का संदेश लेकर आई है।




