मुख्यमंत्री साय मंत्रालय में 1 जनवरी को अफसरों के साथ करेंगे अहम बैठक, सुशासन और योजनाओं पर होगी चर्चा

रायपुर (शिखर दर्शन) // रायपुर में नए साल के पहले दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अफसरों के साथ मंत्रालय में अहम बैठक करेंगे। यह बैठक सुबह 11.30 बजे से शुरू होगी। इसमें सभी सचिवों के साथ-साथ विभागाध्यक्षों को भी बुलाया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, बैठक में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शासन की प्राथमिकताओं, भावी कार्ययोजनाओं और सुशासन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। यह संवाद कार्यक्रम शासन के कामकाज को और अधिक प्रभावी तथा परिणामोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
बैठक के दौरान अधिकारियों को नई रणनीतियों, योजनाओं के क्रियान्वयन और सुशासन से संबंधित दिशा-निर्देशों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा जाएगा। यह पहल पिछले साल की परंपरा को जारी रखते हुए शासन की कार्यकुशलता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी।



