महिला अंडरगारमेंट्स पहनकर घूमता था आरोपी , अजीबोगरीब चोरी का मामला !

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली चोरी की वारदात सामने आई है। पुलिस ने दीपेश नामक आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी करता था और उन्हें पहनकर ही घूमता और सोता था।
जानकारी के अनुसार, देर रात अमरनाथ कॉलोनी में एक डेयरी संचालक के घर चोरी करने के लिए गया दीपेश महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराने की फिराक में था। लेकिन घर मालिक ने उसे देख लिया। भागते समय आरोपी की जेब से उसका श्रमिक कार्ड गिर गया। इस कार्ड की मदद से कोलार पुलिस आरोपी के घर तक पहुंची और उसे दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के समय दीपेश सो रहा था और उसी वक्त उसने चोरी किए हुए अंडरगारमेंट्स पहने हुए थे। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह पहले भी कई बार महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी कर चुका है। पुलिस अब दीपेश से अन्य चोरी की वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।



