इंदौर दूषित पानी कांड: जिम्मेदार नेताओं की शर्मनाक लापरवाही सामने, पार्षद झूला झूलते और अधिकारी आयोजन में व्यस्त

इंदौर ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने से 8 लोगों की मौत ने पूरे शहर और देश को झकझोर दिया है। सैंकड़ों लोग अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। ऐसे में जनता की मदद की जिम्मेदारी निभाने वाले नेताओं और अधिकारियों की शर्मनाक लापरवाही सामने आई है।
भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी के मामले के बावजूद इलाके के पार्षद कमल वाघेला मंगलवार शाम गार्डन में सुकून से झूला झूलते नजर आए, जबकि जलकार्य विभाग प्रभारी बबलू शर्मा का आयोजन में खाना परोसते हुए फोटो वायरल हुआ है। इन दोनों की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

जिन्हें जनता को साफ पानी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, वे अपने कर्तव्यों की उपेक्षा करते हुए आम लोगों की जान की परवाह किए बिना अपने मनोरंजन और कार्यक्रम में व्यस्त दिखे। नगर निगम के जलकार्य विभाग प्रभारी बबलू शर्मा की विभागीय जिम्मेदारी साफ पानी मुहैया कराना है, वहीं पार्षद का कर्तव्य अपने वार्डवासियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करना है।

इस शर्मनाक घटना के बाद जनता में नाराजगी और सवाल उठ रहे हैं कि जब लोग मौत और बीमारी से जूझ रहे थे, तब उनके प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी क्यों नहीं निभा पाए।



