इंदौर दूषित पानी कांड: कांग्रेस ने पांच सदस्यीय जांच समिति बनाई, 8 मौतों के बाद सियासत तेज

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश के इंदौर में भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से 8 लोगों की मौत होने के बाद सियासी तापमान बढ़ गया है। इस घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार और नगर निगम प्रशासन पर जमकर हमला बोला है।
इस बीच, कांग्रेस ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इसमें पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक जयवर्धन सिंह, विधायक भंवर सिंह शेखावत, विधायक महेश परमार और विधायक प्रताप ग्रेवाल शामिल हैं। यह कमेटी सीधे घटना स्थल जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगी और पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर 5 जनवरी तक मध्य प्रदेश कांग्रेस को सौंपेगी।
इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि शहर के विभिन्न अस्पतालों में सैकड़ों लोग इलाज करा रहे हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी पीड़ितों से मिलने इंदौर पहुंच चुके हैं।
अस्पतालों में भर्ती मरीजों के इलाज के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी मरीज से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा राज्य सरकार ने भी मामले की जांच के लिए अलग से कमेटी का गठन किया है। अब तक तीन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। पिछले सात दिनों में 1,100 से अधिक लोगों का इलाज किया जा चुका है।




