आत्मनिर्भर भारत–वोकल फॉर लोकल थीम पर गुजरात सरकार का 2026 कैलेंडर जारी, सीएम भूपेंद्र पटेल ने की समीक्षा

गांधीनगर ( एजेंसी ) // गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को गांधीनगर में राज्य सरकार का वर्ष 2026 का आधिकारिक कैलेंडर जारी किया। यह कैलेंडर “आत्मनिर्भर भारत, हमारा गौरव–वोकल फॉर लोकल” थीम पर आधारित है, जिसमें गुजरात की औद्योगिक प्रगति के साथ-साथ समृद्ध कला और संस्कृति को आकर्षक तस्वीरों व संक्षिप्त जानकारियों के जरिए प्रस्तुत किया गया है।
कैलेंडर के पहले पन्ने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चरखा चलाते हुए दर्शाया गया है, जो स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के संकल्प का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी की मौजूदगी में कैलेंडर की समीक्षा की और इसके डिज़ाइन व विषयवस्तु पर संतोष जताया।
विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए इस कैलेंडर में ऑटोमोबाइल, केमिकल, फार्मा, सिरेमिक, सेमीकंडक्टर, डायमंड जैसी प्रमुख इंडस्ट्रीज़ के साथ-साथ गुजरात की पारंपरिक कलाओं—पाटन का पटोला, कच्छ का हैंडीक्राफ्ट, पिथोरा पेंटिंग, बांधनी, रोगन पेंटिंग और हकीक क्राफ्ट्समैनशिप—को भी स्थान दिया गया है। इसका उद्देश्य राज्य के समर्पित प्रयासों के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करना है।
कैलेंडर विमोचन के अवसर पर राज्य मंत्री डॉ. जयरामभाई गामित, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव विक्रांत पांडे, कॉटेज एवं विलेज इंडस्ट्रीज़ कमिश्नर व प्रधान सचिव मोहम्मद शाहिद, सूचना निदेशक के.एल. बचानी, गवर्नमेंट प्रिंटिंग के प्रभारी निदेशक प्रेम सिंह कंवर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक डॉ. विक्रम साराभाई की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से देश को बदलने का डॉ. साराभाई का सपना आज इसरो की ऐतिहासिक उपलब्धियों में साकार हो रहा है और शिक्षा, विज्ञान व अनुसंधान के क्षेत्र में उनका योगदान सदैव प्रेरणादायी रहेगा।



