साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर मार्केट में रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी में बनी मजबूती

मुंबई ( शिखर दर्शन ) // हफ्ते के तीसरे ट्रेडिंग दिन बुधवार, 31 दिसंबर को शेयर बाजार में मजबूती का माहौल रहा। सेंसेक्स 359.04 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,034.12 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि निफ्टी 132.00 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,070.85 के ऊपर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान में हैं और निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी दर्ज की गई, जिसमें मीडिया, मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर सबसे आगे हैं।
ग्लोबल बाजार से मिले-जुले संकेत
एशियाई बाजारों की बात करें तो दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई बुधवार को बंद रहे। पिछले कारोबारी दिन कोस्पी 0.15 प्रतिशत गिरकर 4,214 और निक्केई 0.37 प्रतिशत गिरकर 50,339 पर बंद हुआ था। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.01 प्रतिशत गिरकर 25,592 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.073 प्रतिशत कमजोरी के साथ 3,962 पर ट्रेड कर रहा है।
अमेरिकी बाजारों में 30 दिसंबर को गिरावट रही। डाउ जोंस 0.20 प्रतिशत गिरकर 48,367, नैस्डैक कंपोजिट 0.24 प्रतिशत और S&P 500 0.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
घरेलू निवेशकों ने दिया मजबूत सहारा
29 दिसंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 3,844.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 6,159.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
दिसंबर महीने तक FIIs ने कुल 30,752.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, वहीं DIIs ने 72,860.27 करोड़ रुपये की खरीदारी कर बाजार को मजबूत सहारा दिया। नवंबर महीने में भी FIIs ने 17,500.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि DIIs ने 77,083.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इससे स्पष्ट है कि घरेलू निवेशक लगातार बाजार को सपोर्ट कर रहे हैं।
मंगलवार को बाजार रहा फ्लैट
30 दिसंबर को सेंसेक्स 20 अंक गिरकर 84,675 पर और निफ्टी 3 अंक की मामूली गिरावट के साथ 25,938 पर बंद हुआ। उस दिन सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर और निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 शेयर निचले स्तर पर बंद हुए थे। NSE के ऑटो, मेटल और बैंकिंग सेक्टर में बढ़त रही, जबकि मीडिया और रियल्टी सेक्टर पर बिकवाली का दबाव रहा।



