रायपुर संभाग
साल के अंतिम दिन पुलिस विभाग में बड़ा तबादला, ASI से TI तक कई अफसर हुए स्थानांतरित, पूरी सूची देखें

रायपुर (शिखर दर्शन) // रायपुर जिले के पुलिस विभाग में साल के अंतिम दिन बड़ा फेरबदल किया गया है। टीआई से लेकर एएसआई स्तर के कुल 119 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर कर नई पदस्थापना की गई है। इस आदेश के तहत रायपुर के तीन प्रमुख थानों के प्रभारी भी बदले गए हैं।
रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जारी सूची में 4 टीआई, 18 एसआई और 37 एएसआई सहित कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है।
विशेष रूप से, सतीश सिंह गहरवार को कोतवाली थाना, एसएन सिंह को कबीर नगर थाना और सुनील दास को गंज थाना का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, भावेश गौतम को ट्रैफिक टीआई के पद पर तैनात किया गया है।
इस बड़े फेरबदल से जिले में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली और जिम्मेदारियों में बदलाव आएगा।
देखें आदेश की कॉपी :







