उमर खान का वाहन चोर गिरोह पकड़ा गया: शातिर चोर गिरोह से 6 वाहन बरामद, 4 गिरफ्तार आरोपियों में 1 नाबालिग

जबलपुर (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के सरगना मोहमद मुख्तार उर्फ उमर खान के नेतृत्व में एक्सिस वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस ने एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग पांच लाख रुपए कीमत के छह चोरी किए गए दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं।
थाना गढ़ा पुलिस के अनुसार, गिरोह भीड़-भाड़ वाले इलाकों से मिनटों में एक्सिस वाहन चोरी कर लेता था। पुलिस ने बताया कि गिरोह ने अलग-अलग क्षेत्रों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और और भी चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद है।
टीआई थाना गढ़ा, प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि चोरी की जांच के दौरान यह गिरोह पुलिस की पकड़ में आया। पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और जल्द ही और अपराधियों की पहचान भी की जाएगी।



