50 बंजारा परिवारों ने वैदिक हवन और मंत्रोच्चार के बीच अपनाया सनातन धर्म, हिंदू संगठनों ने कराई घर वापसी
जबलपुर ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश के जबलपुर में खमरिया के शिव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार और हवन पूजन के बीच विशेष समुदाय से जुड़े 50 परिवारों ने सनातन धर्म अपना लिया। अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल और हिंदू परिषद के पदाधिकारियों की पहल पर बंजारा समुदाय से जुड़े इन परिवारों ने धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर धर्म परिवर्तन कर घर वापसी की।
कार्यक्रम में शामिल परिवारों ने बताया कि अब वे बच्चों की शिक्षा और स्थिर जीवन के लिए स्थायी रूप से बसना चाहते हैं। बरेला के हिनोतिया भोई गांव के ये परिवार लंबे समय से विभिन्न क्षेत्रों में ‘डेरा वाले’ के रूप में जाने जाते थे।
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की प्रांतीय अध्यक्ष प्रीति धंधारिया ने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया स्वैच्छिक थी और परिवारों ने स्वयं सनातन संस्कृति अपनाने की इच्छा जताई। शिव मंदिर में वैदिक विधि अनुसार शुद्धिकरण, पूजन और संकल्प के माध्यम से उन्हें सनातन धर्म में सम्मिलित किया गया।
इस अवसर पर पप्पू खान अब पप्पू बंजारा और शमीम खान अब गर्व से शमीम बंजारा के नाम से जाने जाएंगे।



