छत्तीसगढ़ में दो दिन बाद फिर बढ़ेगी ठंड, पर कड़ाके की सर्दी के आसार कम

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // पूर्वी हवा के प्रभाव से सामान्य से ऊपर पहुंच चुके रात के तापमान में अब दो दिन बाद गिरावट आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार हवा की दिशा बदलने के बाद ठंड एक बार फिर लौटेगी, हालांकि इसके अत्यधिक बढ़ने की संभावना कम है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस वर्ष दिसंबर महीने में सर्दी का असर अधिक देखने को मिल सकता है।
पिछले दिनों शीतलहर जैसी स्थिति का सामना करने वाले लोगों को वर्तमान में गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है। करीब दस दिन की कड़कड़ाती ठंड के बाद पूर्व दिशा से आने वाली नम हवा ने मौसम में नरमी ला दी थी। वर्तमान में बाहरी क्षेत्रों में ठंड का असर है, जबकि आबादी वाले इलाकों में सुबह-सुबह हल्की ठंड महसूस की जा रही है। रायपुर समेत कई शहरों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक होने के कारण गर्माहट महसूस हो रही है। राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों, खासकर अंबिकापुर में ठंड का असर अभी भी ज्यादा बना हुआ है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले 48 घंटों में हवा की दिशा बदल जाएगी। इसके बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट संभव है। ऐसे में ठंड की वापसी तो होगी, लेकिन फिलहाल कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार कम हैं। प्रदेश में सर्दी का मुख्य दौर दिसंबर और जनवरी में माना जाता है।
रायपुर का आज का मौसम
राजधानी रायपुर में आज आकाश साफ रहने का अनुमान है। तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है, जिससे दिन में हल्की गर्माहट और सुबह-शाम ठंडक का अहसास रहेगा।



