भोपाल में मोहन कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्ताव पर होगी अंतिम मुहर

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन सिंह के नेतृत्व में आज कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में करीब आठ प्रमुख प्रस्ताव रखे जाने की संभावना है। इनमें किसानों के लिए सोलर पंप योजना प्रमुख रहेगी। प्रस्ताव है कि जितने हॉर्स पावर का बिजली कनेक्शन होगा, उतने हॉर्स पावर का सोलर पंप किसानों को प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा ‘मिशन वात्सल्य’ योजना में बदलाव का भी प्रस्ताव चर्चा के लिए रखा जाएगा। योजना के तहत सरकार उन बच्चों को हर महीने 4000 रुपये देती है जिनके माता-पिता या पिता नहीं हैं। इस बदलाव के अनुसार केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और राज्य सरकार 40 प्रतिशत राशि योगदान करेगी।
प्रदेश में सर्दी भी लगातार बढ़ रही है। भोपाल में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे पिछले 84 वर्षों में नवंबर महीने का यह सबसे कम तापमान माना जा रहा है। इस ठंड के चलते प्रदेश के 9 शहरों में स्कूलों का समय बदला गया है और आधे प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।



