कीव पर रूस का भीषण हमला: कई इमारतें नष्ट, बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित

यूक्रेन की राजधानी कीव ( एजेंसी ) // रूस ने शुक्रवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई प्रमुख शहरों पर अचानक मिसाइल और ड्रोन हमले शुरू कर दिए। हमलों के दौरान कई जगहों पर आग लग गई और नागरिक जीवन प्रभावित हुआ।
कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि रातभर चले हमलों में कम से कम 11 बहुमंजिला इमारतें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और कम से कम 14 लोग घायल हुए हैं। कीव के सैन्य प्रशासन प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने कहा कि लगभग हर जिले में कई ऊंची इमारतों को निशाना बनाया गया।
कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन ने जानकारी दी कि पोडिल्स्की जिले में एक आवासीय इमारत की 10वीं मंजिल पर आग लगी, जबकि सोलोमिंस्की जिले में एक पांच मंजिला इमारत की छत में भी आग भड़की। इसके अलावा, होलोसिव्स्की और शेवचेन्किव्स्की जिलों में एक चिकित्सा सुविधा और प्रशासनिक भवन भी क्षतिग्रस्त हुए।
मेयर क्लिट्स्को ने चेतावनी दी कि हमलों से कई परियोजनाओं को गंभीर नुकसान हुआ है, जिसके कारण शहर में बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है।



