ग्वालियर पुलिस ने पकड़ी फर्जी आधार कार्ड वाली बांग्लादेशी महिला, डिटेंशन सेंटर भेजा; सहेली की तलाश शुरू

ग्वालियर (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी महिला को पकड़ा है, जो नदी और जंगल के रास्ते बांग्लादेश से भारत में प्रवेश कर दिल्ली और ग्वालियर तक पहुंची। पुलिस के अनुसार, महिला एक साल से अधिक समय से ग्वालियर के सेवा नगर इलाके में एक फ्लैट में अंजली चौधरी के नाम से रह रही थी।
पुलिस ने महिला के पास से फर्जी आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। फिलहाल उसे डिटेंशन सेंटर में रखा गया है। महिला की बांग्लादेशी नागरिकता की पुष्टि होने के बाद उसे डिपोर्ट किए जाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अन्य तथ्यों की जांच में भी जुटी हुई हैं।
प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि उसका असली नाम डोली अख्तर है और वह ढाका, बांग्लादेश की रहने वाली है। वह जुलाई 2024 में भारत आई थी और दिल्ली से ग्वालियर पहुंचकर अंजली चौधरी बनकर रहने लगी। महिला ने यह भी बताया कि वह कोटेश्वर मंदिर के पास रहने वाले एक बंगाली डॉक्टर के संपर्क से भारत आई और नदी मार्ग के जरिए सीमा पार की।
महिला ने अपनी एक सहेली के बारे में भी जानकारी दी, जो भी बंगाली है और स्पा सेंटर में काम करती है। पुलिस अब उसकी सहेली की तलाश कर रही है। साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि महिला स्थानीय लोगों के संपर्क में रही या किसी अन्य गतिविधियों में लिप्त थी।
पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।



