डीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी , शत-प्रतिशत वितरण का दावा लेकिन मांगी अतिरिक्त किताबें , JD ने माँगा स्पष्टीकरण

बिलासपुर (शिखर दर्शन) //
स्कूल शिक्षा विभाग में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। राज्य शासन को गलत और विरोधाभासी जानकारी देने के आरोप में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) बिलासपुर विजय टांडे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस बिलासपुर संभाग के संयुक्त संचालक शिक्षा द्वारा जारी किया गया है।
संयुक्त संचालक ने नोटिस में उल्लेख किया है कि 10 नवंबर को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि जिले में निशुल्क पाठ्यपुस्तकों का शत-प्रतिशत वितरण हो चुका है और कोई भी विद्यार्थी पुस्तक से वंचित नहीं है। इस दावे के साथ प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया गया था।
हालांकि, उसी दिन शाम 4 बजे संचालनालय द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के दौरान डीईओ विजय टांडे ने अतिरिक्त पाठ्यपुस्तकों की मांग रख दी। संयुक्त संचालक के अनुसार, डीईओ द्वारा दी गई इन दोनों सूचनाओं में स्पष्ट विरोधाभास है, जिससे संभाग की छवि राज्य स्तर पर धूमिल हुई है।
इस मामले को गंभीर मानते हुए संयुक्त संचालक ने डीईओ से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है। नोटिस में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।
शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, यह प्रकरण अब शासन स्तर तक पहुँच गया है और संबंधित अधिकारी के जवाब पर आगामी निर्णय निर्भर करेगा।



