राहुल गांधी की पचमढ़ी में बड़ी बैठक: गुटबाजी पर फटकार, दिग्विजय ने सौंपा जीत का प्लान, बोले– ‘अब एकला चलो नहीं, आम सहमति से आगे बढ़ो’

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश में 2028 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को पचमढ़ी में वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की विशेष बैठक ली। अंदरखाने से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान पार्टी में गुटबाजी का मुद्दा भी खुलकर सामने आया। राहुल गांधी ने इस पर असहमति जताते हुए स्पष्ट कहा कि अब “एकला चलो” की नीति नहीं, बल्कि “आम सहमति” से निर्णय लेने होंगे।
बैठक में सभी नेताओं ने मतभेद भुलाकर समन्वय बनाने पर सहमति जताई। राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी में लगातार PAC (प्रांतीय कार्यकारिणी समिति) और सामान्य समिति की बैठकें होती रहनी चाहिए ताकि संगठनिक मजबूती बनी रहे।
इस दौरान प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी को लेकर कमलेश्वर पटेल के बयान का मुद्दा भी उठा। राहुल गांधी के सामने कमलेश्वर पटेल ने सफाई देते हुए कहा, “मैंने जो कहा, वह पार्टी के हित में कहा था, किसी को नाराज होने की जरूरत नहीं है।”
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी नेताओं से सहयोग और एकजुटता की अपील की। वहीं राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश में मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन अगर सब एकजुट होकर लड़ें, तो अगली बार सरकार कांग्रेस की ही बनेगी।
वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इस बैठक में राहुल गांधी को जीत का “ब्लूप्रिंट प्लान” सौंपा। उन्होंने सुझाव दिया कि पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करना होगा और हर क्षेत्र में समर्पित कार्यकर्ता तैयार करने होंगे।
बैठक का समापन राहुल गांधी के इस संदेश के साथ हुआ –
“हिम्मत से लड़िए, जनता हमारे साथ है, जीत निश्चित है।”



