रायपुर संभाग

मुंबई से फरार बांग्लादेशी नागरिक दुर्ग में गिरफ्तार, जीआरपी ने शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस से दबोचा

रायपुर/दुर्ग (शिखर दर्शन) // मुंबई पुलिस की गोपनीय सूचना पर दुर्ग जीआरपी ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस (Shalimar-Kurla Express) के एस-1 कोच से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अजमीर शेख के रूप में हुई है, जो मुंबई में दर्ज एक आपराधिक मामले का फरार आरोपी बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, वह कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश भागने की फिराक में था।

जीआरपी को यह कार्रवाई 7 नवंबर को मिली सूचना के आधार पर करनी पड़ी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम को दुर्ग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर तैनात किया गया। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, टीम ने एस-1 कोच में दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने सामान्य (जनरल) टिकट खरीदा था, लेकिन टीटी से मिलीभगत कर स्लीपर कोच में चढ़ गया था।

जांच के दौरान उसके पास से कोई पासपोर्ट, वीजा या वैध पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ। पुलिस को शक है कि आरोपी किसी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है, जो भारत में सक्रिय है। इस वजह से खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

मुंबई पुलिस की टीम अब रायपुर पहुंच चुकी है और सड़क मार्ग से दुर्ग की ओर रवाना हो गई है। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी अजमीर शेख को मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!