बिलासपुर संभाग

Bilaspur Train Accident: क्लीन कोल एंटरप्राइजेज ने दिखाई संवेदनशीलता, मृत लोको पायलट की तीनों बेटियों की शिक्षा और विवाह का उठाएगी पूरा खर्च

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // बिलासपुर रेल हादसे के बाद शोक में डूबे परिवारों के लिए राहत की किरण उभरी है। क्लीन कोल एंटरप्राइजेज प्रा. लि. ने इस भीषण दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोको पायलट विद्या सागर कुशवाहा के परिवार की जिम्मेदारी उठाने की घोषणा की है। कंपनी ने लोको पायलट की तीनों बेटियों की शिक्षा और विवाह का पूरा खर्च वहन करने का वचन दिया है।

कंपनी के निदेशक संजय अग्रवाल ने इस संबंध में जिला कलेक्टर बिलासपुर को पत्र लिखकर औपचारिक घोषणा की है। अग्रवाल ने पत्र में कहा कि कंपनी ऐसे कठिन समय में शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ी है और सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत हर संभव सहयोग किया जाएगा।

गौरतलब है कि 4 नवंबर 2025 को बिलासपुर में हुई इस भीषण रेल दुर्घटना में कई लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया था। कंपनी प्रबंधन ने प्रभावित परिवारों को आर्थिक और सामाजिक सहायता देने का निर्णय लिया है।

कंपनी ने बताया कि स्वर्गीय विद्या सागर कुशवाहा की तीनों बेटियों की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी कंपनी निभाएगी। साथ ही, जब इन बालिकाओं का विवाह होगा, तब कंपनी आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगी, ताकि परिवार पर किसी प्रकार का वित्तीय बोझ न पड़े।

इसी के साथ कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि हादसे में जिन परिवारों के सभी सदस्य असमय मृत्यु को प्राप्त हुए, उनके एकमात्र बचे हुए बच्चे की पूरी शिक्षा का खर्च भी कंपनी वहन करेगी।

संजय अग्रवाल ने कहा कि “वर्तमान में दोनों परिवार गहरे सदमे में हैं। स्थिति सामान्य होने पर परिजनों से संपर्क कर आवश्यक जानकारी ली जाएगी, ताकि सहायता प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जा सके।”

पत्र की एक प्रति दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल रेल प्रबंधक को भी प्रेषित की गई है। कंपनी की यह पहल न केवल संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि इंसानियत आज भी जिंदा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!