बिलासपुर रेल हादसा: सीआरएस जांच पूरी, लोको पायलट को ठहराया गया जिम्मेदार, रिपोर्ट आने का इंतजार

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए भीषण रेल हादसे की रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) जांच पूरी हो चुकी है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त बी.के. मिश्रा बीते तीन दिनों से बिलासपुर में कैंप कर जांच कार्य में जुटे हुए थे। उन्होंने पहले गतौरा रेलवे स्टेशन के आउटर पर हादसे के स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और फिर दो दिनों तक डीआरएम कार्यालय में संबंधित कर्मचारियों से पूछताछ की। अब जांच पूरी कर ली गई है, हालांकि फाइनल रिपोर्ट आने में कुछ दिन और लगेंगे।
गत 30 अक्टूबर को गेवरा से बिलासपुर आ रही मेमू लोकल ट्रेन की गतौरा स्टेशन के पास खड़ी मालगाड़ी से भीषण टक्कर हो गई थी। इस हादसे में लोको पायलट समेत 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 यात्री घायल हुए थे। घटना के बाद रेलवे ने कई स्तरों पर जांच शुरू की थी।

ज्वॉइनिंग फाइंडिंग कमेटी ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में इस दुर्घटना के लिए मृत लोको पायलट विद्या सागर को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय अंतिम नहीं है और वास्तविक कारणों की पुष्टि सीआरएस बी.के. मिश्रा की विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
सीआरएस ने अपनी जांच के दौरान कुल 19 से अधिक रेलकर्मियों को पूछताछ के लिए तलब किया था, जिनकी संख्या बाद में बढ़ा दी गई। डीआरएम कार्यालय में दो दिनों तक बंद कमरे में पूछताछ की गई और कर्मचारियों से आवश्यक दस्तावेज भी जुटाए गए। माना जा रहा है कि सीआरएस शनिवार को कुछ और अधिकारियों से पूछताछ कर कोलकाता लौट जाएंगे, जहां से विस्तृत रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपी जाएगी।
उधर, डीआरएम राजमल खोईवाल ने शुक्रवार को इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल विभाग के अधिकारियों के साथ गतौरा स्टेशन के आउटर पर हादसे वाले स्थान का निरीक्षण किया। मौके पर मेमू ट्रेन चलाकर स्पीड ट्रायल किया गया। हादसे के समय मेमू की रफ्तार लगभग 75 किलोमीटर प्रति घंटे थी, जिसे ध्यान में रखते हुए आपात ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकने का प्रयास किया गया। इसके साथ ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर भी ट्रायल किया गया, जिसमें पाया गया कि ब्रेक लगाने के बाद भी ट्रेन निर्धारित दूरी से आगे निकल रही थी।
अब पूरे मामले पर सबकी निगाहें सीआरएस बी.के. मिश्रा की अंतिम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे हादसे के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।



