नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी से MP के युवक ने की छेड़छाड़ और हाथापाई, कोच और परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया

दुर्ग (शिखर दर्शन) // शहर के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में 3 नवंबर की दोपहर वुमेन नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ और हाथापाई का मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार, खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए रविशंकर स्टेडियम जा रही थी, तभी चौपाटी के पास भोपाल निवासी 26 वर्षीय कुनाल परिहार ने उसका रास्ता रोक लिया और जबरन अपने साथ चलने का दबाव बनाने लगा।

युवती ने विरोध किया, लेकिन आरोपी ने उसका हाथ और बांह पकड़कर छेड़छाड़ की। खिलाड़ी ने आरोपी के चंगुल से खुद को छुड़ाकर पास की एक दुकान में जाकर सुरक्षित herself की। घटना के तुरंत बाद खिलाड़ी ने अपने पिता को फोन कर पूरी जानकारी दी, जिस पर पिता तुरंत मौके पर पहुंचे और अपनी बेटी को सुरक्षित घर ले गए।
युवती ने 5 नवंबर को अपने पिता के साथ पद्मनाभपुर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि आरोपी पिछले एक साल से लगातार परेशान कर रहा था और रात में अन्य साथियों को फोन करके उत्पीड़न करता था।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कुनाल परिहार के खिलाफ धारा 74, 78, 351(3), 126(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया।
इस घटना से सुरक्षा और महिलाओं के प्रति बढ़ती चिंता को लेकर चर्चा तेज हो गई है।



